नमस्कार दोस्तों अगर आप सुजलॉन एनर्जी शेयर को फॉलो करते होंगे तो आपको पता होगा कि बीते एक महीने में सुजलॉन एनर्जी शेयर प्राइस में काफी गिरावट आई है, लेकिन किसी को इसके कारण के बारे में जानकारी नहीं है। तो मैं आपको बता दूं कि सुजलॉन शेयर गिरने का कारण ग्लोबल लेवल पे बदलाव है।
सुजलॉन शेयर में गिरावट
आज के समय में कही भी कुछ भी होता है, उसका सीधा असर भारत के या सभी देशों के शेयर बाजार पे पड़ता है। जैसे कि अमेरिका में पिछले कुछ समय से चुनाव हो रहे थे, और विदेशी निवेशकों के भारतीय मार्केट से एग्जिट लेने की वजह से सुजलॉन स्टॉक में कमी आई है। हालंकि अब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी चुनाव जीत चुके है और वो चीन में इन्वेस्टमेंट के खिलाफ है तो इसका फायदा भारत को मिल सकता है।
एक महीने में गिरा 20% भाव
अगर सुजलॉन एनर्जी के शेयर पे नजर दौड़ाए तो पता चलता है कि बीते एक महीने में ही शेयर 19% के करीब गिर चुका है। वैसे दो महीने पहले सितंबर में 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹86.04 को छुआ था, जिसके बाद से स्टॉक में काफी कमी आई है और फिलहाल शेयर की कीमत ₹62 हो गई है।
सुजलॉन पे एक्सपर्ट की राय
₹85,291 करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी सुजलॉन पे शेयर बाजार के एक्सपर्ट काफी सके से बुलिश है। जैसे कि मोर्गन स्टेनली ने ₹88 का प्राइस टारगेट रखा है, जेएम फाइनेंशियल सर्विस ने ₹81 प्राइस टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है और ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ₹81 का प्राइस टारगेट तय किया है।
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों से जुड़ा हुआ है। किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले, स्वयं पूरी जानकारी प्राप्त करें या किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह लें और उसी के आधार पर निर्णय लें। Techred.in पर दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल निवेशकों और ट्रेडर्स को शिक्षित करना और उनकी समझ बढ़ाना है।