5 बोनस शेयर देने वाली है यह कंपनी, खबर आने के बाद लगा अपर सर्किट

नमस्कार दोस्तों अगर आप बोनस शेयर देने वाले शेयर की खोज में है तो मैं आपको बता दू की Shakti Pumps (India) Ltd ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का निर्णय लिया है, जिसके बाद आज ट्रेडिंग समय के दौरान 5% का अपर सर्किट लगा है।

Shakti Pumps Bonus Share News

स्मॉल कैप स्क्रीन वाली कंपनी Shakti Pumps (India) Ltd ने प्रति शेयर 5 बोनस शेयर देने का निर्णय लिया है। इस खबर के न्यूज में आते ही शेयर बाजार के निवेशक स्टॉक खरीदने पे टूट पड़े और आज सोमवार को ट्रेडिंग समय के दौरान 5% का अपर सर्किट लगा है और शेयर ₹4270.65 पे बंद हुआ है। वहीं पे आपको बता दूं कि शक्ति पंप्स लिमिटेड शेयर ने बीते पांच सालो में जबरदस्त रिटर्न दिया है।

Also Read: पहली बार 10 टुकड़ों में बंटने वाला है यह शेयर, रिकॉर्ड डेट आया नजदीक

Shakti Pumps (India) Ltd ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 5:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इसका मतलब यह हुआ कि हर एक शेयर पे 5 बोनस शेयर बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। अक्सर कंपनी फ्री रिजर्व को बोनस शेयर के जरिए यूज करती है। कंपनी नई बताया कि 7 अक्टूबर 2024 को होने वाली बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में बोनस शेयर देने पे विचार करेगी।

Shakti Pumps शेयर की हाल

आज दिन सोमवार को शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड का शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ ₹4270.65 पे बंद हुआ है। इस दौरान शेयर का न्यूनतम स्तर ₹3926 रहा है। वहीं पे बीते पांच सालों मे स्टॉक ने 1300% का तगड़ा रिटर्न और बीते एक साल में 365% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक का हाई प्राइस ₹5075.45 और 52 वीक का लो प्राइस ₹843.55 रहा है।

Also Read: ₹40 का बंपर डिविडेंड दे रही है यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट आया काफी नजदीक

Leave a comment